राजकीय महाविद्यालय द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन।

राजकीय महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता रैली (Voter Awareness Rally) का आयोजन किया गया।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – राजकीय महाविद्यालय में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता क्लब व राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता रैली (Voter Awareness Rally) का आयोजन किया गया। रैली का आगाज महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. मीनाक्षी बघेल द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। सहायक आचार्य डॉ. राजेश कुमार मीणा ने मतदान से संबंधित विभिन्न प्रकार के नारे लगवा कर युवाओं को भारत में विकसित राजनीतिक संस्कृति लाने का जुनून पैदा किया। मतदाता जागरूकता क्लब प्रभारी डॉ. रूपा चौधरी व प्रभारी सुमन ने बताया कि सभी छात्र-छात्राएं समाज में आगे आकर सभी मतदाताओं से अपील करें कि अपने मत का अवश्य प्रयोग करें। रैली के दौरान सभी संकाय सदस्य मौजूद रहे।
Read More – गजेंद्र सिंह शेखावत मानहानि मामला में सुनवाई टली, कोर्ट में पेश हुए गहलोत।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे- sarkariyojnaye.org