राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन।

रजवास के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में निर्वाचन अधिकारी रविकांत सिंह के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता रैली (Voter Awareness Rally) का आयोजन किया।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – ग्राम पंचायत रजवास के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में निर्वाचन अधिकारी रविकांत सिंह के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता रैली (Voter Awareness Rally) का आयोजन किया गया। जागरूकता रैली को शाला प्रभारी प्रियंका गुर्जर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शाला प्रभारी प्रियंका गुर्जर ने छात्र.छात्राओं को शत प्रतिशत मतदान करने की सपथ दिलाते हुए कहा कि विधानसभा 2023 के चुनाव में अपने परिजनों व पडोसियों को भी शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक करे। उन्होंने विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने का आह्वान किया।
contents
पूनम सोनी को प्रदेश विधिक सलाहकार पद पर नियुक्त किया।
राजकीय विद्यालय बस्सी में मतदान की प्रक्रिया समझाकर मतदान के प्रति जागरूक।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हर नागरिक को मतदान करने का अधिकार दिया गया है। यह हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग करे। रैली प्रभारी भवानीशंकर निराला ने बताया कि मतदाता जागरूकता रैली (Voter Awareness Rally) गांव के मुख्य बाजार से होते हुए जाटों का मोहल्ला सहित अन्य मुख्य मार्ग से गुजरी। रैली में शामिल छात्र छात्राओं ने मतदान के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए सारे काम छोड दो।
सबसे पहले वोट दो, मेरा वोट मेरा अधिकार, हर वोट जरूरी है, ना जात पर, ना धर्म परए बटन दबेगा कर्म पर, वोट फॉर इंडिया, मतदान करने की हैं हमारी जिम्मेदारी, जिसको निभाएं हर नर-नारी, देश का विकास आपके हाथ, घर-घर संदेश दोए वोट दो, वोट दो आन-बान शान से, सरकार बने मतदान से आदि स्लोगन बोलते हुए ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक किया।इस अवसर पर श्रवणलाल जाट, गजानंद शर्मा, हेमराज वर्मा, सोहनलाल वर्मा, सुनीता वर्मा, मोहनलाल निराला, रवि वर्मा, बाबूलाल जैन, सुमन जैन, संध्या जैन, राजेशकुमार सोनी, प्रहलाद जाट एवं मुकेश विजय सहित कई शिक्षक एवं छात्र-छात्रएं मौजूद थे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org