सतरंगी सप्ताह के तहत मतदाता जागरूकता की दिलवाई शपथ।

राजकीय महाविद्यालय में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता (Voter Awareness) कार्यक्रम का आयोजन।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – राजकीय महाविद्यालय में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय कन्या महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता (Voter Awareness) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दीपकराज जैन ने सतरंगी सप्ताह के तहत मतदाताओं को शपथ दिलवाई। बैंड वादन के साथ हर्षोल्लास के साथ मतदाता जागरूकता हेतु रैली निकाली गई।
Read More – ओडिशा के सरकारी स्कूल में एक छात्रा का बलात्कार।
रैली के दौरान ईएलसी प्रभारी डॉ रूपा चौधरी ने महाविद्यालय के आसपास के लोगों को क्षेत्रीय भाषा के माध्यम से मतदान के महत्व को समझाया तथा सशक्त लोकतंत्र हेतु 25 नवंबर को प्रातः 7ः00 बजे से 6ः00 बजे तक आवश्यक रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित किया। एनएसएस प्रभारी डॉ.सुमन ने बताया कि एनएसएस स्वयंसेवकों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया। डॉ राजेशकुमार मीणा ने नारे लगवा कर विद्यार्थियों में लोकतंत्र के प्रतिनिष्ठा पैदा की। कार्यक्रम में एनएसएस के स्वयंसेवकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कार्यक्रम के दौरान सभी संकाय सदस्य उपस्थित रहे।
Read More – सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ के लिए यहाँ देखे – sarkariyojnaye.org