बालकों ने रंगोली बनाकर मतदान जागरूकता के लिए किया प्रेरित।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बस्सी में निर्वाचन अधिकारी रविकांत सिह के निर्देशन पर आयोजित मतदाता जागरूकता (Voter Awareness) स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों ने इंद्रधनुष रंगोली बनाकर मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया।
निर्भीक एवं निडर होकर बिना किसी लालच के करें मतदान- रविकांत सिह।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बस्सी में निर्वाचन अधिकारी रविकांत सिह के निर्देशन पर आयोजित मतदाता जागरूकता (Voter Awareness) स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों ने इंद्रधनुष रंगोली बनाकर मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया। इस दौरान सारे काम छोड दो, सबसे पहले वोट दो, वोट फॉर बेटर इंडिया स्लोगन के साथ बालिकाओं ने एक 20 बाई 40 फीट की वृहद रंगोली बनाकर उसमें संपूर्ण लोकतंत्र को समावेशित किया।
contents
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने निकाला पथ संचलन।
विद्यालय के प्राचार्या डॉ. कुसुम कौशिक ने बताया कि निर्वाचन अधिकारी रविकांत सिह के निर्देशानुसार अधिक से अधिक लोगों को मतदान जागरूक (Voter Awareness) करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। जिसको लेकर चुनाव के महोत्सव में निर्भीक एवं निडर होकर बिना किसी लालच के मतदान करके लोकतंत्र को मजबूत बनाने की अपील करते हुए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org