जिला कार्यकारी अधिकारी द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान का किया अवलोकन।

जिला कार्यकारी अधिकारी देशलदान ने योगेश शैक्षिक पुनर्वास एवं शोध संस्थान निवाई में मतदाता जागरूकता (Voter Awareness) अभियान का अवलोकन किया।
दिव्यांग अभिशाप नहीं है- देशलदान।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – जिला कार्यकारी अधिकारी देशलदान ने गुरुवार को योगेश शैक्षिक पुनर्वास एवं शोध संस्थान निवाई में मूक बधिर छात्रों द्वारा चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता (Voter Awareness) अभियान का अवलोकन किया। सीईओ देशल दान ने मूक-बधिर छात्रों द्वारा बनाए जा रहे चित्र, पोस्टरों एवं मेहन्दी मांडन कला का अवलोकन करके संस्थान द्वारा चलाए जा रहे मूक बधिर कार्यक्रमों की संस्थान प्रधान सीताराम स्वामी से जानकारी ली।
contents
रामसहाय वर्मा भाजपा प्रत्याशी घोषित, कार्यकर्ताओं ने मनाई खुशी।
शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में रेखा जैन को मिला सम्मान।
उन्होंने मूक बधिर छात्रों से संवाद किया। जिसका स्कूल के शिक्षको ने सांकेतिक भाषा से समझाया। उन्होने कहा कि दिव्यांग अभिशाप नहीं है।इनको उचित संरक्षण मिला चाहिए। इस दौरान दो ब्लॉइड छात्रों ने देशभक्ति गीत गया। गीत को सुनकर जिला कार्यकारी अधिकारी देशलदान ने छात्रों का उत्साह बढ़ाया व तारीफ की। इस अवसर पर तहसीलदार अजीतकुमार बुन्देला, विकास का अधिकारी रानू ईंकिया, निजी सहायक अरविन्द पाटीदार सहित संस्थान के शिक्षक व कई छात्र मौजूद थे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे- sarkariyojnaye.org