मतदाता जागरूकता,अभिभावकों को पाती लिखकर किया जागरूक।

निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चतुर्भुजपुरा मे विधानसभा आम चुनाव 2023 मतदाता जागरूकता (Voter Awareness) हेतु रिटर्निंग अधिकारी रविकांत सिंह के निर्देशानुसार विद्यालय मे स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। प्रधानाचार्य डॉ. विनोदकुमार तिवाडी ने बताया कि मतदाता जागरूकता हेतु कोर कमेटी द्वारा मतदाता हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। गाँव मे नये जुडे मतदाता औऱ बुजुर्ग मतदाताओं ने विद्यालय मे बने सेल्फी पॉइंट पर बडे उत्साह से फोटो लेकर 25 नवंबर को पूर्ण उत्साह से मतदान करने की शपथ ली।
Read More – न्यूड वीडियो के नाम पर लाखों की ठगी और ब्लैकमेलिंग।
मतदाता जागरूकता (Voter Awareness) के लिए गाँव मे रैली निकालकर मतदान की समय वृद्धि के बारे मे जानकारी दी। विद्यार्थियों ने अभिभावकों को पाती लिखकर मतदान के लिए जागरूक किया। विद्यालय के स्वीप कार्यक्रम प्रभारी राजेश बैरवा व मार्गदर्शन मेहंदी व रंगोली कार्यक्रम का संपादन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ विनोदकुमार तिवाडी, रुक्मणि मीणा, मुरली वर्मा, राजेश बैरवा, रामकेश मीणा, धर्मपाल यादव, रामनारायण मीणा, भारती मीणा, ममता महावर, पदम मीणा, गिर्राज मीणा, घमित सैनी, राजेंद्र शर्मा, महेश भारद्वाज, गोविन्द, ओमप्रकाश, राकेश, सुरेश शालीवाल, चिरंजी लाल सेक्रेटरी, रेखा शर्मा सहित कोर कमेटी के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।
Read More – पीएम विश्वकर्मा योजना 2023