मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पोस्टर हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ।

निवार्चन अधिकारी रविकांत सिंह ने उपखण्ड कार्यालय पर मतदाता जागरूकता (Voter Awareness) अभियान के तहत पोस्टर हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया।
प्रजातंत्र में मतदान का महत्ती भूमिका-रविकांत सिंह।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – निवार्चन अधिकारी रविकांत सिंह ने उपखण्ड कार्यालय पर मतदाता जागरूकता (Voter Awareness)अभियान के तहत पोस्टर हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने राजस्व, न्यायिक, निर्वाचन कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रजातंत्र में मतदान का महत्ती भूमिका है मतदान करना सभी का वैधानिक अधिकार है। हम सबका कर्तव्य एव अधिकार है कि सभी मतदाता मतदान कर देश की उन्नति में भागीदार बने।
contents
मुनि शुद्ध सागर महाराज का हुआ केंशलोच कार्यक्रम आयोजित।
इस दौरान उन्होंने ऐसे पोस्टर हस्ताक्षर अभियानों को शहरों सहित गांव, सार्वजनिक, सरकारी संस्थानों व सार्वजनिक स्थलों पर चलाया जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर तहसीलदार अजीतकुमार बुंदेला, अतिरिक्त ब्लॉक मुख्य शिक्षाधिकारी पीपलू नरेन्द्रकुमार सोगाणी, निजी सहायक अरविन्द पाटीदार, निर्वाचन शाखा प्रभारी अमित जोशी, आलोक मिश्रा, नरेश मीणा, सन्तोष शर्मा, कमल राव, दिलकुश मीणा, चित्रांश माथुर, भवानी यादव, दिनेश गौतम, ज्योति मण्डोवरा व लखन बैरवा सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org