पंतग उडाकर अधिक से अधिक मतदान करने का दिया सन्देश।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बस्सी के प्राचार्य डां कुसुम कौशिक ने पतंग उड़ाकर अधिक से अधिक मतदान (Vote) करने का दिया संदेश दिया है ।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बस्सी के प्राचार्य डां कुसुम कौशिक ने पतंग उड़ाकर अधिक से अधिक मतदान (Vote) करने का दिया संदेश दिया है। विद्यालय प्राचार्य डॉ. कुसुम कौशिक ने बताया कि मतदाता शिक्षा कमेटी निवाई के अंतर्गत निर्वाचन साक्षरता क्लब का गठन किया गया जिसके नोडल अधिकारी रामराज मीणा, जयकिशन चौहान, चेयरपर्सन छात्रा कविता प्रजापत व विमल गुर्जर बनाए गए।
contents
मतदान अधिकारी के नेतृत्व मे रंगोंली व मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन।
बच्चो को निर्वाचन आयोग की विभिन्न मोबाइल एप वोटर हेल्पलाइन केवाईसी, पीडब्लयूडी ईसीआई एवोटर टर्न आउट, सुविधा कैंडिडेट की जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्राचार्य ने पतंग उड़ा कर अधिक मतदान (Vote) का संदेश दिया। इस दौरान मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत पतंग उड़ाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्राचार्य डॉ. कुसुम कौशिक ने बताया कि स्लोगन लिखी पतंग आसमान में उड़ती देखने के लिए लोगों की भीड एकत्रित हो गई। इस अवसर पर रामराज मीणा, हनुमान प्रसाद, रमेशकुमार वर्मा, रामदयाल यादव, जयकिशन चौहान, सुरेश बैरवा सहित सभी शिक्षक मौजूद थे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org