विजयादशमी पर्व को लेकर पुलिस थाना हुई शांति समिति, ग्राम रक्षक व सीएलजी के सदस्यों की बैठक।

विजयादशमी पर्व (Vijayadashami Festival) को लेकर पुलिस थाना परिसर में पुलिस उपाधीक्षक महावीर सिंह शेखावत व थाना अधिकारी हरिपाल सिंह अध्यक्षता में शांति समिति, ग्राम रक्षक व सीएलजी के सदस्यों की बैठक आयोजित हुई।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – विजयादशमी पर्व (Vijayadashami Festival) को लेकर पुलिस थाना परिसर में पुलिस उपाधीक्षक महावीर सिंह शेखावत व थाना अधिकारी हरिपाल सिंह अध्यक्षता में शांति समिति, ग्राम रक्षक व सीएलजी के सदस्यों की बैठक आयोजित हुई। पुलिस उपाधीक्षक ने सभी सदस्यों से आगामी त्यौहारों को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा शहर में व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की। जिसमें सदस्य केदार ढाबा ने ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को अवगत कराया। नेशनल जिम के डायरेक्टर राकेश शर्मा ने पुलिस उपाधीक्षक को शहर में अल सुबह तेज गति से दूध वाहन पिकअप गाडडियो को निकलने का उलाहना दिया।
contents
गरबा डांडिया महोत्सव में नन्हे बालकों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियाँ।
उन्होंने बताया अल सुबह सभी समाज के लोग मंदिर मस्जिद व सुबह मॉर्निंग वॉक वाले निकलते हैं। स्कूल के बच्चे शहर में बाल वाहिनी विद्यालय के लिए जगह-जगह से छात्र-छात्राओं को वाहन में बिठाते हैं जिसकी वजह से कोई भी बड़ी घटना घटित हो सकती है। इन दूध वाहन चालकों पर तुरंत कार्रवाई करे। बैठक में नगर पालिका कनिष्ठ अभियंता राजेश बैरवा, नगर पालिका कर्मचारी पवन कुमार, केदार ढाबा, राकेश जैन, घासी, मनोज पाटनी, राकेश शर्मा, जितेंद्र टेलर, शाहरुख रंगरेज, रमाकांत शर्मा, राजेश खटाना खंणदेवत, सीताराम शर्मा, रामकिशन चोरपुरा, सत्यनारायण शर्मा चैनपुरा, रमेशचंद बेरवा दामोदरपुर, रामसहाय देवपुरा, मनीष नाटाणी, हंसराज शर्मा वनस्थली, विनोद सेन वनस्थली सहित कई पुलिसकर्मी व सदस्य मौजूद थे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org