दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ।

राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में एसएमसीए -एसडीएमसी के सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण (Two day Training) आयोजित किया।
निवाई-(न्यूज़ अपना टोंक)- राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में एसएमसीए -एसडीएमसी के सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण (Two day Training) आयोजित किया। जिसमे निवाई शहर में संचालित राजकीय विद्यालयों के छह-छह सदस्यों ने प्रशिक्षक में भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारभ प्राचार्य देवेंद्रपाल सिंह ने मां सरस्वती के विग्रह पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में उपाचार्य रामकिशन विजय, एसडीएमसी राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय निवाई के सक्रिय सदस्य हनुमान सहाय पारीक, एसएमसी सदस्य सीताराम, मोहन कंवर, रीता सिंधी, प्रतिभा नोगिया, काली देवी,ममता सैनी, गणेश साहू, सोनाली देवी, छोटू, सलीममुद्दीन, मदीना, तनुजा माथुर, छोटा बनो, तब्बसूम, सलीमा, भगवती देवी आदि अनेक सदस्य प्रशिक्षण में उपस्थित रहे।
contents
डिजिटल एजुकेशन मिशन आज के युग की आवश्यकता- विधायक प्रशांत बैरवा।

दो दिवसीय प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर सूरजमल जाट, पूर्णिमा बोहरा थे। जिन्होंने एसएमसी एसडीएमसी के कार्यों और उसमे सदस्यों की सक्रिय भूमिका के बारे में विस्तार से बताया। उपस्थित सदस्यों ने प्रशिक्षण में अपनी जिज्ञासा को खुलकर प्रशिक्षक दल के सामने रखा। प्रशिक्षक दल ने सभी के प्रश्नों का जवाब देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org