थाना पुलिस ने दो लोगों को एक देशी कट्टे के साथ किया गिरफ्तार।

थाना पुलिस ने ललवाड़ी रोड से दो लोगों को एक देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार (Arrested) किया है।
देशी कट्टे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – स्थानीय थाना पुलिस ने ललवाड़ी रोड से दो लोगों को एक देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार (Arrested) किया है। थाना अधिकारी हरिपाल सिंह ने बताया कि जिले में चल रहे वांछित अपराधियों के धर पकड़ अभियान को लेकर गठित विशेष टीम लगातार अपराधियों पर कार्यवाही कर रही है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की दोपहर पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के ललवाड़ी रोड से निखिल पुत्र राजेंद्र खटीक निवासी खटीकों का मोहल्ला दतवास हाल निवासी दादू दयाल आश्रम के पास खण्देवत रोड व अब्दुल रहीम पुत्र सन्नू मोहम्मद निवासी गली नंबर 2 शिवाजी कॉलोनी निवाई को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपियों से एक देशी कट्टा जप्त किया है।
contents
रॉकेट चलित ग्रेनेड सहित गोला-बारूद बरामद अफगानिस्तान।
गहलोत ने वसुंधरा को दी चुनौती, सात गारंटी पर हुई बहस।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे- sarkariyojnaye.org