पुलिस ने ट्रक चोरी के मामले में एक को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने ट्रक चोरी के मामले में एक को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने तीन साल पहले ट्रक चोरी (Truck Theft) के मामले में एक को किया गिरफ्तार।

निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – स्थानीय पुलिस ने तीन साल पहले ट्रक चोरी (Truck Theft) के मामले में एक को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी हरिपालसिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा के निर्देशों पर अपराधियों के धरपकड अभियान को लेकर तीन वर्ष पूर्व एक ट्रक चोरी (Truck Theft) के आरोप में शाबीर पुत्र अब्दुल सलाम निवासी रेल्वे फाटक के पास वार्ड नं 10 मोडक स्टेशन कोटा को गिरफ्तार किया है।

contents

जांगिड़ समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर बैठक का आयोजन।

अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य।

उन्होंने बताया कि 16 जुलाई 2021 को परिवादी कमला देवी पत्नी प्रहलाद जाट निवासी दीनदयाल कालोनी ने अपने पति के साथ उपस्थित होकर थाने में ट्रक चोरी (Truck Theft) का मुकदमा दर्ज करवाया था कि वह 15 जुलाई की रात को अपना ट्रक झिलाय रोड़ पर स्थित यूनियन बैंक के बाहर खड़ा कर घर चला गया। 16 जुलाई की सुबह सात बजे वापस लौटा तो ट्रक मौके से गायब मिला। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच कर आस-पास के लोगों से जानकारी ली तथा बैंक आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले।

उक्त मामले को लेकर अंनुसधान करते हुए सीसी टीवी केमरे के फुटेज के आधार पर नेशनल हाईवे लालसोट इन्द्रगढ लाखेरी के टॉल फुटेज के आधार पर घटना में परियुक्त वाहन के मालिक का नाम पता मालूम करके मालिक से सम्पर्क किया तो उसने बताया कि वह उस कार को बेच दिया है जिस पर बेचे गए व्यक्ति को तलाश कर गहनता से पूछ-ताछ की तो घटना में शामिल आरोपी मोहम्मद ताहिर, सिराजखान, अशहर उर्फ आशु मोहम्मद,शाबिर को भी अनुसंधान में शामिल होना पाया गया जिसको आसपास के क्षेत्र में तलाश किया गया। मगर आरोपी शाबिर का कोई पता नहीं चला। उक्त मामले को लेकर बुधवार को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है।

यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2023 

राजस्थान मुख्यमंत्री कन्यादान योजना 2023

Spread the love
Avatar

Surendra Jain

Chief Editor @ApnaTonk Call for any enquiry or advertisement : 9214928280

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *