झिलाई कृषि महाविद्यालय में टूर्नामेंट व शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना हुए जोबनेर।

कृषि महाविद्यालय झिलाई के छात्र इन्टर कॉलेज टूर्नामेंट व शैक्षणिक भ्रमण (Educational Tours) के लिए जोबनेर रवाना हुए।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर में 05 से 08 नवम्बर तक अन्तर महाविद्यालय सांस्कृतिक व खेलकूद प्रतियोगिताएँ हो रही हैं जिसमें भाग ले रहे 40 खिलाडियों तथा कृषि स्नातक प्रथम वर्ष के छात्रों के साथ टीम मैनेजर आकाश तंवर व सह मैनेजर डॉ अनीता चौधरी को प्रायोगिक जानकारी व शैक्षणिक भ्रमण (educational tours) में जाने हेतु कृषि महाविद्यालय झिलाई के अधिष्ठाता डॉ. रामप्रसाद जाट ने हरी झण्डी दिखाकर जोबनेर जाने के लिए बस द्वारा रवाना किया।
Read More – राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023, अब अधिक वोटर घर बैठे करेंगे मतदान।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे– sarkariyojnaye.org