पीईईओ, यूसीईईओ की आमुखीकरण कार्यशाला का हुआ समापन ।

पीईईओ, यूसीईईओ की आमुखीकरण कार्यशाला का हुआ समापन ।

बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान में तीन दिवसीय पीईईओ, यूसीईईओ (Three day peeo, Uceeo) की आमुखीकरण कार्यशाला का समापन हुआ।

पीईईओ, यूसीईईओ की आमुखीकरण कार्यशाला का हुआ समापन ।

निवाई – (न्यूज़ अपना टोंक ) – बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान में तीन दिवसीय पीईईओ, यूसीईईओ (Three Day peeo, Uceeo)  की आमुखीकरण कार्यशाला का समापन हुआ। समापन के अवसर पर टोंक जिले के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पन्नालाल बैरवा एवं सीबीईओ रमेशचंद विजय उपस्थित रहे। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी बैरवा ने बताया कि विद्यालय में मिशन स्टार्ट सपोर्ट फार टीचिंग की एडवांस्ड रेमेडियल तकनीक गतिविधि के अंतर्गत कक्षा 9 से 12 के बच्चों के लिए स्मार्ट टीवी के माध्यम से कक्षाएं संचालित करनी हैं। सभी विद्यालयों को दी गई 4 टीवी, हार्ड डिस्क में दी गई सामग्री से पढ़ाया जाना है।

मुख्य ज़िला शिक्षा अधिकारी  मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विभाग में संचालित प्रमुख योजनाएं जैसे उपचारात्मक शिक्षण, स्कूल आफ्टर, आईएम शक्ति उड़ान, पालनहार, उजियारी पंचायत, शाला सम्बलन पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने पीईईओ, यूसीईईओ को निर्देशित किया कि राज्य में विधानसभा चुनाव से पूर्व विद्यालयों में बने चुनाव बूथों पर सभी प्राथमिक आधारभूत आवश्यकताएं पूर्ण रूप से व्यवस्थित करवाना सुनिश्चित करें एवं उच्च अधिकारियों की अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ें ।

three day peeo
पीईईओ, यूसीईईओ की आमुखीकरण कार्यशाला का हुआ समापन ।

contents

विधायक ने सोहेला, नाथड़ी व गहलोद में किया विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास ।

आमुखीकरण कार्यशाला के अंतिम दिवस पर के प्रथम सत्र में संदर्भ प्रभारी डॉ. कुसुम कौशिक एवं देवेंद्र जैन ने विद्यालय में मेंटरशिप के मायने पर विस्तार से जानकारी दी। द्वितीय सत्र में विद्यालयों में शिक्षण में मातृभाषा का उपयोग एवं उसके महत्व को समझाया। अंतिम सत्र में डॉ कौशिक द्वारा स्कूलों में सम्मेलन हेतु शाला सम्मेलन एप पर योजनाएं बनाने की पीपीटी के माध्यम से समझाया गया। कार्यशाला का समापन राष्ट्रीय गान से किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी ओमप्रकाश गौतम, व्यवस्थापक भगवान, प्राचार्य देवेंद्रपाल चौधरी, राकेशकुमार अग्रवाल, गिरिराज गुर्जर, अनीता जैन, योगेंद्र नरूका, रामजीलाल मीणा, सुरेश गुर्जर, रेखा गुर्जर, चंद्रकांता भूषण, सरोज व्यास, अनुपा अथैया उपस्थित थे।

यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org

Spread the love
Avatar

Vimal Jola

विमल जौला निवाई शहर के न्यूज़ रिपोर्टर है। जिनका मुख्य उद्देश्य निवाई तहसील के आस पास की सभी खबरों को जन जन तक पहुंचाना एवं जनता को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। अपने आस पास की ख़बरों, लेखों एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें - 8104889200, 9251566935

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *