उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में अधिकारियो की बैठक आयोजित।

उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में रविकांत सिंह की अध्यक्षता में अधिकारियो की बैठक (Officers Meeting) आयोजित हुई।
वाहनों की चैकिंग करे परन्तु बिना वजह किसी को परेशान नही करें- रविकांतसिंह
ऐसी कार्यवाही करे जो प्रभावी हो- वर्षा शर्मा
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – स्थानीय उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में बुधवार को रिटर्रिंग ऑफिसर रविकांत सिंह की अध्यक्षता में एफएसटी, लेखा, वीएसटी प्रकोष्ठ कर्मियों एवं अधिकारियो की बैठक (Officers Meeting) आयोजित हुई। बैठक में रिटर्निंग अधिकारी रविकांत सिंह ने एफएसटी प्रकोष्ठ के अधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि वाहनों की चैकिंग करे परन्तु बिना वजह किसी को परेशान नही करें।
Read More – राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023, बीजेपी ने विधायकों को दिया मौका।
सबूत मांगे तथा रजिस्टर में टिप्पणी अवश्य लिखे। उन्होंने कहा कि कोई भी प्रत्याशी बिना रिटर्रिंग अधिकारी की अनुमति के प्रचार सामग्री का कहीं भी उपयोग नहीं करे, फिर भी करे तो जब्त की जाए। उन्होंने एफएसटी को धारा 171बी, 171सी, 171 एच के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने वीएसटी प्रकोष्ठ कर्मियो से कहा कि विडियोग्राफी करते समय प्रत्याशी का नाम, दल, स्थान को बोलकर उल्लेख करे। उन्होंने टेक्सी, अन्य वाहनो पर बैनर, पोस्टर, स्टीकर के लिए अनुमति लेकर लगाने तथा उसका खर्च प्रत्याशी के खर्च में जोड़े जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि ध्वनि प्रसारण यंत्रो का उपयोग रात 10 बजे बाद नही होना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए डीजे पर पूर्णरूप से रोक है। एसडीएम पीपलू वर्षा शर्मा ने बैठक में कहा कि एफएसटी को मजिस्ट्रेट पावर है। उसका सतर्कता, निष्ठा व सख्ती से उपयोग करे। ऐसी कार्यवाही करे जो प्रभावी हो। प्रचार सामग्री पर मुद्रक का नाम स्थल का उल्लेख होना अनिवार्य है। चुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन होने की स्थिति में पुलिस का सहयोग से कार्यवाही की जाना सुनिश्चित करे। बैठक मे लेखा, एफएसटी, वीएसटी प्रकोष्ठ प्रभारी सहित कई कर्मचारी मौजूद थे।
Read More – सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ के लिए यहाँ देखे – sarkariyojnaye.org