श्रीमद भागवत कथा को लेकर निकाली कलश यात्रा

Shrimad Bhagwat Katha ज्ञान यज्ञ महन्त रामझूलन दास महाराज के सानिध्य में शुभारंभ मंगलवार को किया गया।
निवाई(न्यूज़ अपना टोंक)-Shrimad Bhagwat Katha ज्ञान यज्ञ महन्त रामझूलन दास महाराज के सानिध्य में शुभारंभ मंगलवार को किया गया। श्रद्धालु बालकृष्ण शर्मा ने बताया कि श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के शुभारंभ पर चतुर्भुज मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई। इससे पूर्व चारभुजा नाथ मंदिर में पवित्र जल से भरे हुए कलशों की विधि-विधान पूजा अर्चना की गई। इसके बाद कलश यात्रा को बैडबाजों के साथ रवानाकी गई। कलश यात्रा में एक श्रद्धालु श्रीमद भागवत ग्रन्थ को सिर पर रखकर चल रहा था।
contents
निवाई मे गाजेबाजे के साथ भगवान पार्श्वनाथ का चढ़ाया मोक्ष लड्डू।

यात्रा में शामिल श्रद्धालु कीर्तन करते हुए चल रहे थे। कलश यात्रा बडा बाजार, बस स्टेण्ड,झिलाय रोड होती हुई कथा स्थल खण्डेलवाल धर्मशाला में पहुंची जहां विधिवत रूप से कलशों को स्थापित किया गया। उन्होंने बताया कि श्रीमद भागवत कथा ज्ञान की पूर्णाहुति 18 सितम्बर को होगी। श्रीमद भागवत कथा में महन्त रामझूलन दास महाराज प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक प्रवचन देगें। इस अवसर पर कैलाशचन्द शर्मा, विनोद वर्मा, मनोज शर्मा, भगवान सहाय शर्मा व भागीरथ पारीक सहित सन्त-महन्त उपस्थित थे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाए की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org