श्री राधा कथा की हुई पूर्णाहुति,महिलाओं ने हवन कुण्ड में दी आहुतियां।

श्री श्याम मंदिर इन्दिरा कालोनी में राधा मंडल के तत्वावधान में Shree Radha Katha का त्रिदिवसीय आयोजन हुआ।
निवाई(न्यूज़ अपना टोंक)-श्री श्याम मंदिर इन्दिरा कालोनी में राधा मंडल के तत्वावधान में Shree Radha Katha का त्रिदिवसीय आयोजन हुआ। मंडल अध्यक्ष सरोज अग्रवाल ने बताया कि कथा के दौरान कथा वाचक सूरज महाराज उज्जैन ने राधा रानी के चरित्र से संबंधित कथा का वाचन किया। इस दौरान सैकडों महिलाओं ने कथा श्रवण कर पुण्य लाभ कमाया। पूर्णाहुति के अवसर पर मंदिर परिसर में महिलाओं ने यज्ञ का आयोजन भी किया जिसमें महिला श्रद्धालुओं ने मंत्रोच्चार के साथ हवन कुण्ड में आहुतियां दी। इस अवसर पर रीना जैन, सुनीता विजयवर्गीय, ममता अग्रवाल, अनिता, पिंकी, सानू, निर्मला, मोना, कंचन, लाज, सुमन पारीक, संजू जैन सहित मंडल की अनेक महिला श्रद्धालु उपस्थित रही।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org