श्री खेडापति बालाजी के लिए पदयात्रा रवाना।

श्री खेडापति बालाजी के लिए पदयात्रा रवाना।

श्री खेडापति बालाजी (Shree Khedapati Balaji)  माधोराजपुरा के लिए 10वीं विशाल पदयात्रा को पूर्व विधायक कमल बैरवा ने मंत्रोचारण के साथ ध्वज पूजा करके रवाना किया।

पदयात्रा में शामिल होने वाले भाग्यशाली होते हैं-कमल बैरवा।

निवाई (न्यूज़ अपना टोंक)-ग्राम पंचायत चतुर्भुजपुरा के गांव रतनपुरा उर्फ रोहेडा में श्री बालाजी नवयुवक मण्डल के तत्वावधान में रविवार को श्री खेडापति बालाजी (Shree Khedapati Balaji) माधोराजपुरा के लिए 10वीं विशाल पदयात्रा को पूर्व विधायक कमल बैरवा ने मंत्रोचारण के साथ ध्वज पूजा करके रवाना किया। पूर्व विधायक कमल बैरवा ने कहा कि पदयात्रा में भाग लेने का अवसर भग्यशाली व्यक्तियों को मिलता है। पदयात्रा से मनोकामनाए पूर्ण होती है। उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों से समाज में आस्था बढने के साथ-साथ एकजूटता होती हैं।

contents

बसंत नवरात्रा पर घर-घर में हुई घट स्थापना, मंदिरों मे दर्शनों के लिए उमडे श्रद्धालु।

उन्होंने आह्वान किया कि पदयात्रा में अधिक से अधिक श्रद्धालु भाग लेकर धर्मलाभ उठाए। इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रामराय मीणा, श्रीराम चौधरी, त्रिलोक तिवाडी, भागचन्द बैरवा, गोपाललाल लोदी कृपालपुरा, मण्डल अध्यक्ष मुरारीलाल बैरवा, कोषाध्यक्ष रामजीलाल बैरवा, रमेशचन्द बैरवा, रतनलाल बैरवा, भंवरलाल बैरवा, हेमराज बैरवा, रामकिशार बैरवा, हरजीराम बैरवा, छोटूलाल बैरवा, किशनलाल बैरवा, रामकरण बैरवा, मंगलराम बैरवा, युवा बैरवा महासभा अध्यक्ष गोपाललाल बैरवा एवं रामप्रसाद बैरवा सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे।

समिति के कोषाध्यक्ष रामजीलाल बैरवा ने बताया कि पदयात्रा बाबा रामदेव मन्दिर से पूर्व विधायक कमल बैरवा द्वारा ध्वज की पूजा.अर्चना करके विशाल जुलूस के साथ रवाना किया। जिसमें डीजे के मधुर भजनों पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया। पदयात्रा जुलूस के साथ गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए श्री खेडापति बालाजी (Shree Khedapati Balaji) माधोराजपुरा फागी के लिए रवाना हुई।

यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org

Spread the love
Shailendra Jain

Shailendra Jain

Reporter & Editor @ApnaTonk Call for any enquiry or advertisement : 9667413711

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *