गांव बस्सी में श्रद्धानंद महाराज की मनाई पुण्यतिथि।

गांव बस्सी में संतोष आश्रम में श्रद्धानंदजी महाराज (Shraddhanandji Maharaj) की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – गांव बस्सी में संतोष आश्रम में ब्रह्मलीन स्वामी श्रद्धानंदजी महाराज (Shraddhanandji Maharaj) की प्रथम पुण्यतिथि श्री बालकानंद महाराज के सानिध्य में मनाई गई। रविवार की रात सत्संग का आयोजन किया गया सत्संग में कलाकारों ने भजन प्रस्तुतियों दी जिनको सुनने के लिए श्रद्धालु देर रात तक डटे रहे। सोमवार को दोपहर महाआरती की गई ब्रह्मलीन श्रद्धानंद जी महाराज की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया उसके बाद महाआरती के बाद पंगत महाप्रसादी जिमाई गई।
Read More – रिटर्निंग ऑफिसर ने डाक मत पत्र से मतदान किया।
जिसमें बस्सी, बारेड़ा, खेड़ीमानपुर, गोवर्धनपुरा, किवाड़ा, मंडालिया, सिरस, खिडग़ी व खेड़ा सहित आसपास के श्रद्धालु मौजूद रहे। इस दौरान लादूराम हांकला, हनुमान हरसाना, भरत मीणा, जगदीश कसाना, रामदयाल कसाना गोवर्धनपुरा, विजयनारायण हरसाणा, बद्री कुक्सवाल, सूरजमल जाट, हंसराज यादव, हनुमान पडियार, बनवारी यादव, मुकेश कसाना, खुशीराम पोसवाल, राजेश मोटण, बसराम हरसाणा सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे।