राहोली में रानी लक्ष्मीबाई आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन।

ग्राम पंचायत राहोली में रानी लक्ष्मीबाई आत्म रक्षा प्रशिक्षण (Self Defense Training) शिविर का समापन राजकीय विद्यालय राहोली में हुआ।
बेटियाँ बने निडर और साहसी- डॉ. नरूका,आत्म रक्षा शिविर का समापन।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – ग्राम पंचायत राहोली में पंचायत स्तरीय रानी लक्ष्मीबाई आत्म रक्षा प्रशिक्षण (Self Defense Training) शिविर का समापन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राहोली में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी डॉ.योगेन्द्र सिंह नरूका ने कहा कि आत्म रक्षा प्रशिक्षण बेटियों को निडर व साहसी बनायेगा। आत्म रक्षा प्रशिक्षण प्रभारी पिंकी मीना ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर में आत्म रक्षा की विभिन्न तकनीकों से बालिकाओं को रूबरू करवाया गया है जो जरूरत पडऩे पर बालिकाएं अपनी आत्म रक्षा के लिए इन तकनीकों का प्रयोग कर सकती है। कार्यक्रम में उपाचार्य मुकेश कुमार मीना,गुलाब चन्द वर्मा, सुरज्ञान लाल जाट आदि उपस्थित रहे।
Read More – राजस्थान विधानसभा चुनाव, आखिरी दिन नामांकन दाखिल।
Read More – सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ के लिए यहाँ देखे – sarkariyojnaye.org