ऋषि पंचमी पर बांधी राखी, सुनी कहानी

Rishi Panchami पर्व पर कई समाज के लोगों ने राखी का त्योहार मनाया गया।
दस दिवसीय संस्कार शिक्षण शिविर बालको को दे रहे है धार्मिक संस्कार
निवाई(न्यूज़ अपना टोंक)– Rishi Panchami पर्व पर कई समाज के लोगों ने राखी का त्योहार मनाया गया। बधुवार को ऋषि पंचमी पर महिलाओं के पूजा अर्चना कर कहानी सुनी और व्रत रखा। ग्रामीण व शहर में पारीक समाज, कायस्थ समाज, माहेश्वरी समाज, ब्राह्मण समाज दाधीच समाज सहित कई समाज लोगों ने ऋषि पंचमी पर राखी त्योहार के रुप में मनाया गया। इस अवसर महिलाओं व युवतियों ने अपने भाई व भाभी की कलाई पर राखी बांधकर लम्बी उम्र की कामना की और चावल खाकर व्रत खोला।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org