निवार्चन अधिकारी की अध्यक्षता में लेखा प्रकोष्ठ प्रभारियों की बैठक आयोजित।

उपखंड अधिकारी कार्यालय में शनिवार को निवार्चन अधिकारी (Returning Officer) रविकांत सिंह की अध्यक्षता में एफएसटी, एसएसटी व लेखा प्रकोष्ठ प्रभारियों की बैठक आयोजित।
लावारिस वाहनो पर विशेष रखे ध्यान-रविकांत सिंह।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – स्थानीय उपखंड अधिकारी कार्यालय में शनिवार को निवार्चन अधिकारी (Returning Officer) रविकांत सिंह की अध्यक्षता में एफएसटी, एसएसटी व लेखा प्रकोष्ठ प्रभारियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में निवार्चन अधिकारी रविकांत सिंह ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए पुलिस के साथ समन्वय से काम करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि संदिग्ध वाहन सामग्री मिलने पर जब्त कर लेखा शाखा प्रकोष्ठ को सूचित करें। लावारिस वाहनो पर विशेष ध्यान रखे। उन्होंने कहा कि कार्यवाही पोईंट का सही चुनाव करे जिससे प्रगति प्राप्ति हो सके।
contents
अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य।
जब्ती कार्यवाही में बढोतरी करना सुनिश्चित करे। पुलिस उपाधीक्षक महावीर सिंह शेखावत ने कहा कि एफएसटी व एसएसटी व पुलिस टीम मिलकर सहभागिता से कार्य करे, वाहन चेकिंग पर विशेष ध्यान दे, वाहन की चेकिंग गहनता से करे, वाहन चेंकिंग व अवैध सामग्री, नकदी पर कार्यवाही में चूक नही होना चाहिए। उन्होंने कहा कि एसएचओ से मिलकर चैक पोईंट सही स्थापित करे। बैठक में उपअधीक्षक पीपलू इन्दू लोदी, पीपलू, बरोनी, निवाई, दत्तवास, झिराना थानाधिकारी एवं समस्त एसएसटी वीएसटी प्रभारी, निर्वाचन शाखा के कार्मिक उपस्थित थे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे -sarkariyojnaye.org