भगवान श्रीराम ने की रामेश्वरम् स्थापना।

स्थानीय प्रताप स्टेडियम में नगरपालिका मण्डल के तत्वावधान में आयोजित रामलीला में जागृति रंगमंच के कलाकारों द्वारा भगवान श्रीराम द्वारा रामेश्वरम् स्थापना (Rameshwaram Establishment) का मंचन किया।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – स्थानीय प्रताप स्टेडियम में नगरपालिका मण्डल के तत्वावधान में आयोजित रामलीला में जागृति रंगमंच के कलाकारों द्वारा भगवान श्रीराम द्वारा रामेश्वरम् स्थापना (Rameshwaram Establishment) का मंचन किया। जिसको देखने के लिए शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र से लोगो की भीड उमड पडी। मंच के पवन शर्मा ने बताया कि दशहरे मेला महोत्सव को लेकर आयोजित रामलीला में भगवान श्रीराम द्वारा रामेश्वरम् स्थापना (Rameshwaram Establishment) का मंचन करने के साथ रावण हनुमान संवाद, हनुमान द्वारा लंका दहन, विभिषण शरणागति के संवाद का मंचन किया गया।
contents
गरबा डांडिया महोत्सव में नन्हे बालकों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियाँ।

रामलीला के मंचन प्रताप स्टेडियम में लगे बालक-बालकाओं सहित महिला-पुरूषों की भीड रहीं। नगरपालिका अध्यक्ष दिलीप इसरानी ने बताया कि मंगलवार को दोपहर 2 बजे से भव्य विजय जुलूस निकाला जाएगा। विजय जुलूस का शाम 5 बजे बस स्टैंड पर पंहुचने पर ऐतिहासिक पुष्प वर्षा करके भव्य स्वागत किया जाएगा। शाम 6 बजे दशहरा मैदान में रावण अंगद संवाद होगा उसके बाद 6:30 बजे भव्य आतिशबाजी के साथ अहंकारी रावण एवं कुंभकरण के पुतलों का दहन होगा। उन्होंने बताया कि दशहरा महोत्सव को लेकर नगरपालिका द्वारा 28 अक्टूबर तक एक से बढकर एक कार्यक्रम आयोजित होंगे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org