विधानसभा क्षेत्र में डाक मतपत्र से चुनाव प्रक्रिया शुरू।

डाक मतपत्र (Postal Ballot) से कर्मचारियों का मतदान करते शुरू, 260 में से 150 कर्मियों ने किया मतदान।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – विधानसभा क्षेत्र में डाक मतपत्र (Postal Ballot) से चुनाव प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई है। रिटर्रिंग अधिकारी रविकांत सिह ने बताया हैं कि जिन अधिकारी कर्मचारी की ड्यूटी विधानसभा चुनाव कार्य में लगी है। वह गुरुवार से उपखंड कार्यालय निवाई व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निवाई में डाक मतपत्र से मतदान कर सकते हैं। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में डाक मतपत्र संग्रहण केन्द्र बनाया गया हैं। जहां पर प्रथम दिन 260 में से 150 कर्मियों ने मतदान किया। यह मतदान प्रक्रिया 16 से 20 नवम्बर तक जारी रहेगी।
Read More – भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में अमित शाह रोड शो करेंगे।
Read More – सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ के लिए यहाँ देखे – sarkariyojnaye.org