रिटर्निंग ऑफिसर ने डाक मत पत्र से मतदान किया।

रिटर्निंग ऑफिसर, डाक मत पत्र (Postal Ballot Paper) सुविधा केन्द्र से मतदान कर लोकतंत्र लिए मजबूती में भागीदार बने।
मतदान करने से लोकतंत्र मजबूत होता है – रविकांत सिंह
रिटर्निंग ऑफिसर ने किया मतदान।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – रिटर्निंग ऑफिसर रविकांत सिंह ने उपखंड अधिकारी कार्यालय पर बनाए गए डाक मत पत्र (Postal Ballot Paper) सुविधा केन्द्र पर डाक मतपत्र से मतदान कर लोकतंत्र लिए मजबूती में भागीदार बने। रिटर्निंग अधिकारी रविवार को अपने चुनाव के व्यस्त कार्यक्रम से समय निकाल कर डाक मतपत्र सुविधा केन्द्र पर पहुंचे। जहां उन्होंने लाइन में लगकर पीठासीन अधिकारी को अपना मतदाता पहचान पत्र दिखाया तथा मतदान की समस्त प्रक्रिया पूरी कर मतदान किया। वहां अन्य मतदान कर रहे कर्मियों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मतदान करने के बाद कहा कि मतदान करना सभी का वैधानिक अधिकार है मतदान करने से लोकतंत्र मजबूत होता है।