तहसीलदार ने मतदान केन्द्र का किया निरीक्षण।

तहसीलदार अजीत बुंदेला ने मंगलवार को कई मतदान केन्द्रो (Polling Stations) का दौरा कर मतदान सम्बन्धी तैयारियों का निरीक्षण किया।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – तहसीलदार अजीत बुंदेला ने मंगलवार को कई मतदान केन्द्रो (Polling Stations) का दौरा कर मतदान सम्बन्धी तैयारियों का निरीक्षण किया। रिटर्निंग ऑफिसर रविकांत सिंह ने बताया की जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रत्येक मतदान बूथ पर बिजली, पानी, रैंप, सुरक्षा एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाए करवाने के लिए आदेशित किया है जिसके क्रम मे सभी नोडल अधिकारियों को आवंटित मतदान बूथ जाँचने के निर्देश दिये गये है।
contents
महाराजा अग्रसेन जयंती पर निकाली भव्य शोभायात्राए।
सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं तहसीलदार अजीत कुमार बुन्देला ने मंगलवार को मतदान केन्द्र भावता, जयसिंहपुरी, चैनपुरा, शहीद जयनारायण राउमावि लुहारा, मुंडिया, भावती व झांपडी का दौरा कर मतदान केन्द्रो पर छाया, पानी, प्रकाश, रेंप, खिडगी, गेट व शौचाालय आदि भौतिक व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा बूथ लेवल अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि तहसीलदार ने दीवार पर अंकन चुनाव संबंधित जानकारी को सही एवं सुस्पष्ट लिखने के निर्देश दिए।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org