ईवीएम का डेमो दिखाकर मतदान अधिकारियों को जानकारी दी।

निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में संचालित द्वितीय चरण के मतदान अधिकारियों (Polling Officers) के चुनाव प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों द्वारा ईवीएम का डेमो कराकर समझाया गया। रिटर्रिंग अधिकारी रविकांत सिंह ने बताया हैं कि चुनाव में ईवीएम एक महत्वपूर्ण यंत्र है। मतदान अधिकारी इसकी कार्य प्रणाली को प्रशिक्षण दौरान सही तरीके समझने में ध्यान देने की सुनिश्चिता करे। प्रशिक्षक गिर्राज गुर्जर ने मतदान अधिकारियों को बताया कि ईवीएम को मतदान केन्द्र पर ले जाने से पहले संग्रहण केन्द्र पर ही उसकी जांच कर ले उस पर हर सील,पर्ची सही लगी है या नहीं संग्रहग केन्द्र से लेने के बाद मतदान केन्द्र पर पहुंचने व मॉकपोल से पहले किसी प्रकार से चलाकर नहीं देखे।
Read More – नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक ने विधानसभा क्षेत्र में प्रभारियों की ली बैठक।
Read More – सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ के लिए यहाँ देखे – sarkariyojnaye.org