पिकअप सडक़ पर पलटी, दो घायल, जयपुर रैफर।

भीलवाड़ा जा रही एक Pickup का अचानक टायर फट गया जिससे पीकअप असंतुलित होकर सड़क पर पलट गई।
निवाई(न्यूज़ अपना टोंक)-जयपुर बीगोद जिला भीलवाड़ा जा रही एक Pickup का अचानक टायर फट गया जिससे पीकअप असंतुलित होकर सड़क पर पलट गई। इस दुर्घटना में पिकअप में सवार दो जने घायल हो गए। घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस की सहायता से राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय में भर्ती करवाया। निवाई थाना हेड कांस्टेबल सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि जयपुर से चावल के कट्टे भरकर बीगोद जिला भीलवाड़ा जा रही एक पिकअप का अचानक टायर फट गया जिससे पीकअप असंतुलित होकर पलट गई।
contents

जिससे पिकअप में सवार दो जने घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से प्राथमिक उपचार के लिए राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय में लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल मदन खटीक पुत्र रामजी खटीक व मोहम्मद अली पुत्र अहमद हुसैन अली दोनो निवासी निवासी भीगोद तहसील मांडलगढ़ भीलवाड़ा का प्राथमिक उपचार किया गया। इस दौरान गंभीर रूप से घायल मदन खटीक की चिंताजनक स्थिति होने पर चिकित्सकों ने उसकों जयपुर रैफर किया।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org