चुनाव लड रहे पार्टी प्रत्याशियों की रिटर्निग अधिकारी ने ली बैठक।

रिटर्निंग ऑफिसर रविकांत सिंह की अध्यक्षता में पार्टी प्रत्याशियों (Party Candidates),को लेकर बैठक आयोजित।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – रिटर्निंग ऑफिसर रविकांत सिंह की अध्यक्षता में पार्टी प्रत्याशियों (Party Candidates), उनके एजेन्टों की प्रचार सामग्री चिन्हित स्थानों पर लगाने की अनुमति को लेकर बैठक आयोजित। बैठक में रिटर्निग अधिकारी रविकान्त सिंह ने प्रत्याशियों को बताया कि निवाई- पीपलू क्षेत्र प्रचार सामग्री बैनर, पोस्टर, होल्डिंग, यूनिपोल आदि लगाने के लिए जगह चिन्हित की है। उन्हीं स्थानों पर ही प्रचार सामग्री लगाई जानी है। उन्होंने बताया कि नगरपालिका क्षेत्र में होल्डिंग के लिए 35 व यूनिपोल के लिए 18 जगह चिन्हित की हैं।
Read More – मोदी का जयपुर में आठ किलोमीटर का चुनाव प्रचार रोड शो।
Read More – सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ के लिए यहाँ देखे – sarkariyojnaye.org