ओवरस्पीड बस पलटी, नो यात्री घायल

राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर गुंसी पुलिस चौकी के सामने सोमवार सुबह करीब पांच बजे कोटा से जयपुर की ओर जा रही Overspeed Bus पलट गई।
निवाई(न्यूज़ अपना टोंक) राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर गुंसी पुलिस चौकी के सामने सोमवार सुबह करीब पांच बजे कोटा से जयपुर की ओर जा रही Overspeed Bus पलट गई। इस दुर्घटना में बस में सवार नो यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से निवाई के राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। सदर थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद मीणा ने बताया कि सवारियों से भरी एक बस इकलेरा झालावाड़ से जयपुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान सुबह करीब पांच बजे गुंसी पुलिस चौकी के सामने Overspeed Bus अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर पर चढक़र पलट गई।
contents
निवाई में पुलिस मित्रो एवं सुरक्षा सखियों से लिए सुझाव ।

बस के पलटने से सावरियो में चीख पुकार मच गई और वो मदद के लिए चिल्लाने लगे। उन्होंने बताया कि घटनास्नाथअल से कुछ ही दूरी पर पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी थी तो ज्यों ही इन्हें सवारियों की चीख पुकार सुनी तो बस की ओर दौड़े। बस का आगे का एक शीशा तोडक़र सभी यात्रियों को बाहर निकाला। बस के पलटने की जानकारी मिलने पर डिप्टी महावीरसिंह शेखावत एवं सदर थाना प्रभारी जगदीशप्रसाद मीणा जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और 108 एवम हाइवे एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय निवाई भर्ती करवाया।
उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में आशा पत्नी रामबाबू गुप्ता निवासी आगरा रोड जयपुर, काजल पुत्री रामबाबू गुप्ता निवासी जयपुर, यजब पुत्र रामबाबू गुप्ता निवासी जयपुर, यश पुत्र राजकुमार सांखला कोटा, भगवती पत्नी बजरंग माली निवासी रडी के बालाजी वार्ड नंबर 44 झालावाड़ एवं इसके पुत्र राहुल एवं रवि घायल हो गए। बस के पलटने के बाद चालक मौके से फरार हो गया। बस के बीच सडक़ मार्ग पर पलट जाने से पुलिस ने वन वे चालू करवाकर यातायात चालू रखा। करीब 2 घंटे बाद दो क्रेनो की सहायता से बस को सडक़ मार्ग से हटाकर पुलिस ने यातायात सुचारू करवाया।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org