स्थानीय न्यायालय में एसोसिएशन द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

स्थानीय न्यायालय में बार एसोसिएशन द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन (Organizing A Felicitation Ceremony) किया गया।
समय पर मिले परिवादी को न्याय- अनुराग गोतम।
निवाई – (न्यूज़ अपना टोंक) – स्थानीय न्यायालय में बार एसोसिएशन द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन (Organizing a felicitation ceremony) किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि कोटा जिला उपभोक्ता न्यायालय के न्यायाधीश अनुराग गौतम का एडवोकेट बनवारीलाल यादव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने सम्मानित किया। समारोह के मुख्य अतिथि जिला उपभोक्ता न्यायालय के न्यायाधीश अनुराग गौतम ने कहा कि परिवादी को समय पर सस्ता न्याय मिले।जिसके लिए बार एवं बैंच कटिबद्ध है। अध्यक्षता कर रहे एडवोकेट महावीर तोगडा ने कहा कि न्यायालय में लोगों को सच्चा व सरल न्याय दिलवाए।
contents
पीईईओ, यूसीईईओ की आमुखीकरण कार्यशाला का हुआ समापन।
जिससें न्याय के प्रति लोगों मे विश्वास कायम रहे। इस अवसर पर गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक महावीरप्रसाद पराणा, पूर्व बार अध्यक्ष रामअवतार शर्मा, गिरधरसिंह तंवर, अबरार अहमद, नरेन्द्र चौधरी, एडवोकेट सीताराम शर्मा, सतीश शर्मा, बनवारीलाल यादव, शिवप्रसाद चौधरी, सरोज अग्रवाल, श्योनारायण शर्मा, उपाध्यक्ष भंवरलाल तिवाडी, अशोक जैन, महेन्द्र कसाणा, पूनम सोनी, सवाईभोज गुर्जर, राजेन्द्र चौधरी, अनुराग शर्मा, राकेश मिश्रा, शिमला गुर्जर, राजकुमारी बैरवा, नारायणसिंह, कजोड गुर्जर, रमेश डोई, नरेन्द्र शर्मा, किशनलाल सैनी, मुकेश बेनीवाल, रिंकू बैरवा, कौशलकिशोर जाट, पूरूषोत्तम शर्मा, रणजीतसिंह, मुकेश सालोदिया, सीताराम पांचाल, राधेश्याम शर्मा एवं रमेश शर्मा सहित कई अधिवक्ता मौजूद थे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org