होम वोटिंग मतदान कराने को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न।

राजकीय विद्यालय में विधानसभा क्षेत्र होम वोटिंग मतदान कराने को लेकर मतदान अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण (One Day Training) आयोजित किया।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधानसभा क्षेत्र निवाई मे होम वोटिंग मतदान कराने को लेकर मतदान अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण (One Day Training) आयोजित किया गया। रिटरिंग ऑफिसर निवाई रविकांत सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग पहली बार होम वोटिंग करा रहा है।
contents
अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य।
उन्होंने बताया कि इस होम वोटिंग के लिए अस्सी साल से अधिक उम्र के व्यक्ति, दिव्यांग, कोविड़ प्रभावित, अत्यावश्यक सेवा में कार्यरत मतदाताओं को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि बीएलओ के माध्यम से 12डी फार्म भरकर, संग्रह कर जमा कराना होगा। होम वोटिंग के लिए एक टीम मतदाता के घर जाकर मतपत्र से ही मतदान कराएगी । मतदान में मत पत्र की गोपनियता रखी जाएगी। मतदाता का नाम होम वोटिग सूची में आने पर वह मतदान केन्द्र पर मतदान नहीं करेगा। कार्मिको को यह प्रशिक्षण दक्ष प्रशिक्षक त्रिलोक चंद द्वारा दिया गया।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org