पोषण मेले के आयोजन पर हुई अनेक प्रतियोगिताएं।

बाल विकास परियोजना के तत्वावधान में स्थानीय गोड धर्मशाला में राष्ट्रीय पोषण मिशन अन्तर्गत पोषण मेला (Nutrition Fair) आयोजित किया गया।
निवाई(न्यूज़ अपना टोंक)-बाल विकास परियोजना के तत्वावधान में स्थानीय गोड धर्मशाला में राष्ट्रीय पोषण मिशन अन्तर्गत पोषण मेला (Nutrition Fair) आयोजित किया गया। मेले का उद्घाटन महिला एवं बाल विकास विभाग उप निदेशक सरोज मीणा ने किया। पोषण मेले में पोषक तत्वों से युक्त खाद्य सामग्री एवं पोषण रेसिपी की प्रदर्शनी लगाई गई। महिला पर्यवेक्षक नाहिद खान व कविता टेलर ने 0 से 6 वर्ष के बच्चों, गर्भवती व धात्री महिलाओं, किशोरी बालिकाओं में कुपोषण से होने वाली बीमारियों के कारण एवं कुपोषण दूर करने हेतु पूरक पोषाहार एवं रेसिपी के बारे विस्तार से जानकारी दी।
contents
पोषण मेले में रंगोली, मेहन्दी व रेसिपी प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्तकर्ताओं को उप निदेशक सरोज मीणा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मेवाराम हाथीवाल ने अतिथियों का स्वागत किया।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org