निवाई में 2 दिन रहेगी पेयजल आपूर्ति बाधित

मुख्य राइजिंग लाइन का कार्य के चलते 2 दिन दिनांक 20 मई और 21 मई को रहेगी निवाई के कुछ क्षेत्रों मे पेयजल की कटौती
निवाई संवाददाता
विमल जोला पाटनी
निवाई में मुख्य राइजिंग लाइन का कार्य के चलने के कारण निवाई कस्बे मे 2 दिन शहर में पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक अभियंता नितिन जैन ने बताया कि शिवाजी कॉलोनी में मुख्य राईजिग लाइन का कार्य किया जाएगा। इस कार्य के चलते 20 और 21 मई को शहर में 2 दिन तक पेयजल आपूर्ति नहीं हो पाएगी ।
शिवाजी कॉलोनी की मुख्य लाइन में कार्य के चलते 2 दिन तक पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। कुछ क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति 20 और 21 मई को बाधित रहेगी।
शहरवासियों को होगी परेशानी
भीषण गर्मी के कारण शहरवासियों को पानी की समस्या आधिक होगी। बता दें कि भीषण गर्मी के चलते शहर में 2 दिन तक 20 और 21 मई पेयजल आपूर्ति शहर में बाधित रहने के कारण आम जनता को परेशानी उठानी पड़ सकती है । इस कारण शहरवासी आवश्यकतानुसार जल का भंडारण पहले से ही करके रखे ताकि उन्हे जलापूर्ति नहीं होने के कारण होने वाली समस्या का सामना ना करना पड़े ।
News Editor- Miss Muskan Parihar