निवाई अस्पताल में पकड़ा गया पॉकेटमार :

निवाई अस्पताल में पकड़ा गया पॉकेटमार : पर्ची काउंटर की लाइन में खड़े लोगो की जेब से चुराया पर्स :
आरोपी नशे का आदी :-
न्यूज़ – विमल जोला
निवाई (अपना टोंक ) -उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय सामुदायिक अस्पताल में पर्ची काउंटर पर लगी लाइन में एक पॉकेटमार को लोगो की जेब से पर्स चुराते हुए पकड़ा है। उसी समय वहा के चिकित्सा विभाग के अधिकारी द्वारा घटना की जानकारी पुलिस थाना अधिकारी छोटे लाल मीणा को दी गई,|मोके पर थाना अधिकारी जाप्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जहां पर पुलिस ने आरोपी सूरज मल सैनी पुत्र लक्ष्मी नारायण सैनी उम्र 38 वर्ष निवासी जेल रोड, नैनसुख की बगीची टोंक को गिरफ्तार किया है।
निवाई अस्पताल में पकडे गए आरोपी के अनुसार वह पर्ची काउंटर की लाइन में लगे हुए व्यक्तियो की जेब तराश रहा था जैसे ही आरोपी ने जेब में हाथ डाला वह पकड़ा गया।
निवाई अस्पताल में पकड़ा गया पॉकेटमार :
मौके पर व्यक्तियों ने संदिग्ध व्यक्ति की सूचना चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को दी| जिस पर अधिकारियों ने पुलिस को सूचना दी है। वहीं अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। वहीं आरोपी के संबंध में जानकारी मिली है कि आरोपी नशा प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जो नशे का आदी है एवं नशे के लिए जेब काटने का कार्य करता है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा। वहीं व्यक्ति की सजगता से आरोपी को पकड़ा गया।