राष्ट्रीय राजमार्ग 52, पर अज्ञात कारण से लगी आग।

राष्ट्रीय राजमार्ग 52 (National Highway 52), कृषि भूमि पर अज्ञात कारण से लगी आग।
गुंसी ( न्यूज़ अपना टोंक) – राष्ट्रीय राजमार्ग 52 (National Highway 52) पर स्थित एनबीसी फैक्ट्री गुंसी के सामने कृषि भूमि पर सोमवार की शाम करीब पांच बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। खेत में कोई फसल नही थी केवल सूखी घास एवं बबूल के पेड़ थे, जिसके चलते आग ने तुरंत ही विकराल रूप ले लिया। आग करीब दस बीघा के क्षेत्र में फैल चुकी थी। आग लगने की जानकारी लगने पर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो सके। ग्रामीणों की सूचना पर निवाई से दमकल मौके पर पहुंची और पानी की बौछार छोडक़र आग को बुझाया।
Read More – अवैध बजरी से भरा डंपर जप्त।