विधायक प्रशान्त बैरवा ने किये कई विकास कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास ।

ग्राम पंचायत तुर्किया मे विधायक प्रशांत बैरवा (MLA Prashant Bairwa) ने विभिन्न विकास के कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
पानी, चिकित्सा, सडक व शिक्षा के क्षेत्र में किए है कई विकास कार्य- विधायक प्रशांत बैरवा ।
निवाई-(न्यूज़ अपना टोंक)- ग्राम पंचायत तुर्किया मे विधायक प्रशांत बैरवा (MLA Prashant Bairwa) ने विभिन्न विकास के कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास किया। विधायक प्रशांत बैरवा ने कहा कि सरकार की मंशा हैं कि गांव व गरीब का विकास हो जिसको लेकर कई जनकल्याणकारी योजनाए लागू की हैं जिसका लाभ गांव में बैठे अंतिम क्षोर के व्यक्ति को मिल रहा हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पानी, चिकित्सा, सडक व शिक्षा के क्षेत्र में कई विकास कार्य किए हैं। जिनका ग्रामीणों को लाभ मिल रहा हैं।
contents
भारत के पंच प्रण की दिलाई शपथ,साइबर क्राइम को लेकर किया जागरूक।

सरपंच नितेश मीणा ने बताया कि विधायक प्रशांत बैरवा ने तुर्किया में उप स्वास्थ्य केन्द्र को प्राथमिक स्वास्थ्य क्रमोन्नत, नवीन पशु उप स्वास्थ्य केन्द्र, महात्मा गांधी इंग्लिश मिडियम स्कुल, नवीन पटवार भवन बंशीपुरा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उर्दू साहित्य, नवीन 11/33 केवी जीएसएस पावर हाउस, दो नवीन एनिकट, नवीन शमशान घाट, पेयजल के लिए 1.5 लाख लीटर बीसलपुर पानी टंकी, रामदेव बाबा नि:शुल्क बंशीपुरा पर टयूबेल, स्कूल मे फर्नीचर आदि कार्य का शिलान्यास व लोकार्पण किया।
इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष शंकरलाल चौधरी, पीसीसी सदस्य ब्रह्मप्रकाश गुर्जर, सरपंच नितेशकुमार मीणा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष राजेश चौधरी, दीपेंद्रसिंह खंगारोत, बसराम गुर्जर, कैलाचंद मीणा, सरपंच संघ अध्यक्ष शीला मीणा, पंचायत समिति सदस्य संतोष चौधरी, रामराज मीणा, राजू गोहली, दीपक खण्डेलवाल, सीताराम नारेडा, राकेश चौधरी, हीरालाल मीणा, सीताराम, भजन, गंगाधर, रामराज, रामकेश, कैलाश, मुकेश व हंसराज सहित कई जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे थे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org
01 निवाई20-ग्राम पंचायत तुर्किया मे विकास कार्या का लोकार्पण व शिलान्यास करते हुए विधायक प्रशांत बैरवा।