पलेई में विधायक प्रत्याशी प्रशांत बैरवा का भव्य स्वागत।

ग्राम पंचायत पलेई में विधायक प्रत्याशी (MLA Candidate) प्रशांत बैरवा का भव्य स्वागत किया गया।
मौका मिलेगा तो अधूरे रहे कार्यो को प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा – प्रशांत बैरवा।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – ग्राम पंचायत पलेई में विधायक प्रत्याशी (MLA Candidate) प्रशांत बैरवा का भव्य स्वागत किया गया। ब्लॉक कांग्रेस महासचिव दशरथसिंह चौहान ने बताया कि ग्राम पंचायत पलेई में कांग्रेस प्रत्याशी प्रशांत बैरवा का जेसीबी मशीनों द्वारा द्वारा पुष्प वर्षा एवं केलो से तौलकर भव्य स्वागत किया गया। सैकड़ो कार्यकर्ता द्वारा गाजे-बाजे के साथ गांव में जुलूस निकाला एवं शत प्रतिशत मतदान करने का आहवान किया।
Read More – सुरक्षित सीट, रामसहाय वर्मा और प्रशांत बैरवा दूसरी बार दोनों होंगे आमने-सामने।
Read More – सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ के लिए यहाँ देखे – sarkariyojnaye.org