राजकीय महाविद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित।

राजकीय महाविद्यालय में मतदाता साक्षरता क्लब, महिला नीति के संयुक्त तत्वावधान में मेहन्दी प्रतियोगिता (mehndi competition) का आयोजन किया गया।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतदाता साक्षरता क्लब, राष्ट्रीय सेवा योजना तथा महिला नीति के संयुक्त तत्वावधान में मेहन्दी प्रतियोगिता (mehndi competition) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. दीपकराज जैन ने की। मतदाता साक्षरता क्लब की प्रभारी डॉ. सोना अग्रवाल ने छात्राओं को मेहन्दी के माध्यम से मतदान हेतु जन-साधारण को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।
contents
बरोनी थाने के सोहेला में घर के बाहर खड़ा ट्रैक्टर चोरी।
राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी सुमन व महिला नीति की संयोजक डॉ. प्रभा गुप्ता ने छात्राओं को मेहन्दी के माध्यम से अपनी रचनात्मकता को प्रदर्शित करने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता के निर्णायक दल में रूपा चौधरी, सजनी सिसोदिया तथा राममूर्ति यादव शामिल रहे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीए प्रथम वर्ष की छात्रा यशोदा महावर तथा द्वितीय स्थान बीएसी द्वितीय वर्ष की छात्रा ईशा गांधी ने प्राप्त किया। इस अवसर पर समस्त संकाय सदस्य तथा कर्मचारीगण मौजूद रहे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org