मुनि शुद्ध सागर महाराज के महापारणा महोत्सव मनाया।

सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में बंपुई वालों की धर्मशाला स्थित चंद्रप्रभु जैन मंदिर पर जैन मुनि शुद्ध सागर महाराज का महापारणा महोत्सव (Mahaparna Festival) धूमधाम से किया गया।
contents
निवाई-(न्यूज़ अपना टोंक)-सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में बंपुई वालों की धर्मशाला स्थित चंद्रप्रभु जैन मंदिर पर जैन मुनि शुद्ध सागर महाराज का महापारणा महोत्सव (Mahaparna Festival) धूमधाम से किया गया।जैन समाज के प्रवक्ता विमल जौंला ने बताया कि अहिंसा सर्किल के पास चंद्रप्रभु मंदिर परिसर में चातुर्मास कर रहे जैन मुनि शुद्ध सागर महाराज ने दशलक्षण जी के दस उपवास करने पर समाज द्वारा महापारणा महोत्सव धूमधाम से मनाया। जिसमें मुनि शुद्ध सागर महाराज को क्षुल्लक महाराज ने एवं त्यागी व्रती एवं श्रावक श्राविकाओं ने नियमानुसार निराहार पारणा करवाया। विमल जौंला ने बताया कि पारणा महोत्सव में 10 दिन के उपवास करने वालों में श्रावक पुनित संघी एवं अनेक त्यागी व्रती लोग मौजूद थे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org