महंगाई राहत शिविर में ग्रामीणों लिया लाभ: विधायक ने बाटे गारंटी कार्ड।

महंगाई राहत शिविर में ग्रामीणों ने लिया लाभ, कराया रजिस्ट्रेशन।
विधायक ने बाटे गारंटी कार्ड।
संवाददाता – कमल मीना ।
निवाई(अपना टोंक):- राजस्थान सरकार की ओर से चलाए जा रहे प्रशासन गांव के संग अभियान एवं महंगाई राहत शिविर का रजवास में विधायक प्रशांत बेरवा एवं उपखण्ड अधिकारी रविकांत सिंह ने सीता काटने उद्घाटन किया।

जहा ग्रामीणों ने विधायक प्रशांत बैरवा को घोड़ी पर बिठाकर स्वागत सत्कार किया।शिविर के दौरान विधायक प्रशांत बैरवा ने ग्रामीण लोगो को चिरंजीवी योजना, पेंशन,नरेगा, पशूधन, खाद्य सुरक्षा सहित 10 प्रकार की योजनाओ की जानकारी दी।
शिविर के दौरान रजवास विद्यालय में प्रार्थना स्थल पर 10लाख रुपए की लागत से टीन सेड का निर्माण करवाया गया जिसका लोकार्पण किया गया इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष शंकर लाल चौधरी, सरपंच संघ अध्यक्ष शीला पप्पू मीणा, सूरज गुर्जर, मंडल अध्यक्ष नमोनारायण मीणा, सीआर हनुमान मीणा, राजेश चौधरी, सरपंच कानाराम जाट, पीटीआई मोहन लाल निराला सहित कई लोग मौजूद रहे। गुरुवार को रजवास, मुंडिया में दो दिवसीय महंगाई राहत शिविर का शुभारंभ किया गया।