लोक देवता वीर तेजाजी महाराज की ग्रामीण व शहर में हुई पूजा।

लोक देवता वीर तेजाजी महाराज की ग्रामीण व शहर में हुई पूजा।

 Lok Devta Veer Tejaji Maharaj की जयन्ती मनाई गई।दो दिवसीय मेले का हुआ आयोजन, भक्तों का लगा रहा दर्शनों के लिए तांता।

निवाई(न्यूज़ अपना टोंक) सोमवार को रजवास, भांवती व शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में Lok Devta Veer Tejaji Maharaj की जयन्ती मनाई गई। तेजाजी महाराज के मंदिरों की विशेष सजावट की गई। तेजाजी दशमी के अवसर पर सुबह से देर रात तक श्रद्धालुओं का तेजाजी के दर्शनों एवं ढोक लगाने का सिलसिला जारी रहा। गांव रजवास में वीर तेजाजी का तीन दिवसीय मेला आयोजित हुआ। तेजा दशमी को लेकर दशमी की पूर्व रात्रि को तेजाजी की धूमधाम से बिन्दोरी निकाली गई। बिन्दोरी मार्ग में लोगों ने जगह-जगह तेजाजी की जोत के दर्शन किए एवं चढावा चढाया। बिन्दोरी में श्रद्धालु तेजाजी के भजनों पर नाचते-गाते हुए चल रहे थे।

contents

Lok Devta Veer Tejaji Maharaj
Lok Devta Veer Tejaji Maharaj की जयन्ती मनाई गई।

गांव रजवास निवासी रामसहाय जाट व सीताराम जाट ने बताया कि रविवार को शाम चार बजे से पूरे गांव Lok Devta Veer Tejaji Maharaj की बिन्दोरी निकाली गई। रात्रि में तेजा गायन जागरण का आयोजन हुआ जिसमें आसपास के क्षेत्र के लोक कलाकारों ने अल गोजाओं की धुनों पर भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। मेले को लेकर मेला स्थल के आसपास अनेक सामानों की दुकानें सजाई गई जिन पर ग्रामीण महिलाओं ने खरीदारी की। इसी प्रकार शहर में भी शिवाजी कालोनी स्थित तेजाजी मंदिर, गणगोरी बाजार स्थित तेजाजी मंदिर एवं पहाडी चुकी नाका स्थित तेजाजी धाम पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।

शहर में रविवार की रात शिवाजी कालोनी स्थित तेजाजी मंदिर से तेजाजी जोत की बिन्दोरी निकाली गई। बिन्दोरी शिवाजी कालोनी से रवाना होकर अम्बेडकर सर्किल होते जमात से गुजरकर गणगौरी बाजार स्थित तेजाजी मंदिर पहुंची जहां पर जोत को स्थापित किया गया। इस दौरान रविवार की रात से सोमवार की देर रात तक गणगौरी बाजार मंदिर पर मेला भरा जिसमें श्रद्धालु तेजाजी के दर्शनों व चढावा चढाने के लिए उमड पडे। तेजाजी महाराज की मंडली गायक विष्णु कृपा, कानाराम जाट, हरिनारायण जाट, कैलाश हनुमान जाट, रमेश चौधरी, शोभाग मल जाट, मूलचंद जाट, रामनारायण जाट और कई कलाकार थे। तेजाजी महाराज मेला की सुचना सुदामा चौधरी भावती ने दी।

 

यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org

Spread the love
Avatar

Surendra Jain

Chief Editor @ApnaTonk Call for any enquiry or advertisement : 9214928280

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *