लक्ष्मण परसुराम का संवाद देखने उमडी भीड।

प्रताप स्टेडियम में नगरपालिका मण्डल के तत्वावधान में आयोजित रामलीला में जागृति रंगमंच के कलाकारों द्वारा लक्ष्मण परसुराम (Laxman Parshuram) संवाद का मंचन किया गया।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक)-स्थानीय प्रताप स्टेडियम में नगरपालिका मण्डल के तत्वावधान में आयोजित रामलीला में जागृति रंगमंच के कलाकारों द्वारा लक्ष्मण परसुराम (Laxman Parshuram) संवाद का मंचन किया गया। जिसको देखने के लिए शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र से लोगो की भीड उमड पडी। मंच के पवन शर्मा ने बताया कि दशहरे मेला महोत्सव को लेकर आयोजित रामलीला में लक्ष्मण परसुराम संवाद, गिरिजा पूजा, रावण बाणासुर संवाद व धनुष यज्ञ का मंचन किया गया। इस दौरान रामलीला में बने जोकर कलाकारों ने लोगों का खुब मनोरंजन किया। रामलीला के मंचन के दौरान प्रताप स्टेडियम में लगे ठेलों पर भी लोगों व बालकों की भीड रहीं।
contents
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org