किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन।

kisaan Goshthee का मारूती पैराडाइज में कृषि विभाग की ओर से बुधवार को आयोजन हुआ।
निवाई-(न्यूज़ अपना टोंक) उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित मारूती पैराडाइज में कृषि विभाग की ओर से kisaan Goshthee का बुधवार को आयोजन हुआ। कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक के के मंगल की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी में उपस्थित किसानों से विभाग की योजनाओ के ऑन लाइन आवेदन कर अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया गया। संयुक्त निदेशक के.के. मंगल ने कहा कि वर्तमान में कृषि विभाग की सभी योजनाऐ ऑन लाइन कर दी गई हैं। किसान तारबन्दी, कृषि यंत्र, सिंचाई पाईप लाइन एवं फार्म पौण्ड की पत्रावलिया ऑन लाइन कर योजनाओं पर अनुदान प्राप्त कर सकते हैं।
contents
पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने रोड को किया जाम:

kisaan Goshthee-कृषि विभाग में पारदर्शिता लाने के लिए सभी योजनाओं में राज किसान पोर्टल के माध्यम से ऑन लाइन ही भौतिक सत्यापन एवं डीबीटी के माध्यम से किसानों के खाते में अनुदान राशि सीधे ही स्थानान्तिरित कर दी जाती है।संयुक्त निदेशक मंगल ने कहा कि फैक्ट्री में यूरिया डीएपी का उत्पादन लगातार होता है। उन्होंने किसानों से अपील कि है कि अभी किसान केवल सरसों बुवाई के लिए यूरिया खरीदें। जिले में लगातार उर्वरक की आपूर्ति जारी है और आगे भी पर्याप्त मात्रा में यूरिया प्राप्त होता रहेगा। उन्होंने ने कहा कि यूरिया डीएपी की कालाबाजारी रोकने के लिए ब्लॉक वार प्रभारी नियुक्त कर दिए गए हंै
किसानो की सुविधा के लिए कन्ट्रोल रूम की स्थापना भी कर दी गई है। के के मंगल ने कहा कि सभी कृषि पर्यवेक्षकों को निर्देशित कर दिया गया है कि वे फील्ड में भ्रमण करें एवं खेतों में फसल स्थिति का निरीक्षण करें एवं कहीं भी कीट एवं व्याधि का प्रकोप दिखाई देतो विभागीय सिफारिश के अनुसार किसानों को सलाह देने एवं आर्थिक क्षति स्तर से अधिक नुकसान हो तो रैपिड रोविंग सर्वे कराने के निर्देश दिये जाये।
कृषि अधिकारी कजोडमल गुर्जर ने तारबन्दी योजना की जानकारी देते हुए कहा कि सामान्य कृषकों को 40 हजार, लघु-सीमान्त किसानों को 48 हजार एवं सामुदायिक रूप से समूह में तारबंदी कराने पर 56 हजार रूपये का 400 रनिंग मीटर पर अनुदान दिया जात है। इस अवसर पर पायोनियर के जिला अधिकारी प्रहलाद सैनी, थोक आदान विक्रेता ताराचन्द गोयल, राजेश जोधपुरिया, तुलसीराम गुर्जर सहित अनेक प्रगतिशील कृषक मौजूद थे।
kisaan Goshthee
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org