भगवान श्रीराम ने किया कुम्भकरण का वध।

स्थानीय प्रताप स्टेडियम में नगरपालिका मण्डल के तत्वावधान में आयोजित रामलीला में जागृति रंगमंच के कलाकारों द्वारा भगवान श्रीराम द्वारा कुम्भकरण का वध (killing of kumbhakaran) करने का मंचन किया।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – स्थानीय प्रताप स्टेडियम में नगरपालिका मण्डल के तत्वावधान में आयोजित रामलीला में जागृति रंगमंच के कलाकारों द्वारा भगवान श्रीराम द्वारा कुम्भकरण का वध (killing of kumbhakaran) करने का मंचन किया। जिसको देखने के लिए शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र से लोगों की भीड उमड पडी।
contents
विजयादशमी पर्व को लेकर पुलिस थाना हुई शांति समिति, ग्राम रक्षक व सीएलजी के सदस्यों की बैठक।

मंच के पवन शर्मा ने बताया कि दशहरे मेला महोत्सव को लेकर आयोजित रामलीला में भगवान श्रीराम द्वारा कुम्भकरण का वध करने का मंचन करने के साथ रावण हनुमान संवाद, लक्ष्मण व मेघनाथ युद्ध, लक्ष्मण शक्ति, हनुमान उडान, हनुमानजी द्वारा संजीव पर्वत को लाना, कुम्भकरण वध, सीता व रावण संवाद एवं मेघनाथ द्वारा यज्ञ के संवाद का मंचन किया गया। रामलीला के मंचन प्रताप स्टेडियम में लगे बालक-बालकाओं सहित महिला-पुरूषों की भीड रही।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org