14 वर्ष छात्र व 17 वर्ष छात्रा जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में सैदरिया खुर्द रहा विजेता।

67 वीं जिला स्तरीय 14 वर्ष छात्र Kho-Kho Competition में रा. उ. मा. वि. सैदरिया खुर्द विजेता रहा।वनस्थली विद्यापीठ में आयोजित 67 वीं जिला स्तरीय 17 वर्ष छात्रा प्रतियोगिता में भी रा. उ. मा. वि. सैदरिया खुर्द की टीम विजेता रही।
contents
जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निवाई जिले में प्रथम स्थान पर रही।
निवाई(न्यूज़ अपना टोंक)-गांव टोरडी में आयोजित 67 वीं जिला स्तरीय 14 वर्ष Kho-Kho Competition में रा. उ. मा. वि. सैदरिया खुर्द विजेता रहा। साथ में वनस्थली विद्यापीठ में आयोजित 67 वीं जिला स्तरीय 17 वर्ष छात्रा प्रतियोगिता में भी रा. उ. मा. वि. सैदरिया खुर्द की टीम विजेता रही। विजेता खिलाडिय़ों व शारीरिक शिक्षक आशाराम गुर्जर का गांव पहुंचने पर सरपंच कानाराम गुर्जर के नेतृत्व में व शा. शिक्षक देवनारायण गुर्जर, प्रधानाचार्य अनुपा अथैया, जन्सीलाल गुर्जर, सुरज्ञान तंवर, टीम प्रभारी सुमन गुर्जर, श्रवण गुर्जर, देवराज रामफूल गुर्जर, श्योजीराम गुर्जर,मन्नालाल गुर्जर, कानाराम गुर्जर, प्रहलाद गुर्जर, श्रवणलाल गुर्जर, सुरजमल गुर्जर, दयाराम हरसल,धारासिंह गुर्जर, हंसराज गुर्जर, रामकल्याण गुर्जर व हरकेश गुर्जर सहित कई ग्रामवासियों ने स्वागत सम्मान किया। सरपंच कानाराम गुर्जर ने बताया कि शारीरिक शिक्षक आशाराम गुर्जर की मेहनत व लगन से सैदरिया खुर्द गांव में खेलों का माहौल तैयार हुआ है जिसको लेकर सेदरियां की टीम ने परचम लहराया है। उन्होंने बताया कि खिलाडिय़ों को सरपंच व ग्रामीणों के सहयोग से सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org