मुनि शुद्ध सागर महाराज का हुआ केंशलोच कार्यक्रम आयोजित।

मुनि शुद्ध सागर महाराज का हुआ केंशलोच कार्यक्रम आयोजित।

सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान मे शुक्रवार को स्थानीय शांतिनाथ भवन पर जैन मुनि शुद्ध सागर महाराज का केंशलोच कार्यक्रम आयोजित (Kensloch Program Organized) किया गया।

निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान मे शुक्रवार को स्थानीय शांतिनाथ भवन पर जैन मुनि शुद्ध सागर महाराज का केंशलोच कार्यक्रम आयोजित (Kensloch Program Organized) किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना एवं केंशलोच देख कर मुनि श्री से आशीर्वाद प्राप्त किया। जैन समाज के प्रवक्ता विमल जौंला एवं राकेश संधी ने बताया कि बिचला जैन मंदिर के शांतिनाथ भवन पर शुक्रवार को चतुर्दशी के तहत मुनि श्री ने केंशलोच किए। इस दौरान केंशलोच कार्यक्रम से पूर्व श्रद्धालुओं ने मूलनायक भगवान शांतिनाथजी सुपार्श्वनाथजी के अभिषेक एवं शांतिधारा करके पूजा अर्चना की। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने नित्य प्रति पूजा शांतिनाथ चालीसा, सुपार्श्वनाथ चालीसा एवं महावीर चालीसा के साथ सम्मेदशिखर वन्दना पाठ , बारह भावना, के पाठ किए।

contents

सातवीं जिला स्तरीय विद्यालयी एथलेटिक्स साहित्यिक एवं सांस्कृतिक छात्रा प्रतियोगिता संपन्न।

Kensloch program organized
मुनि शुद्ध सागर महाराज का हुआ केंशलोच कार्यक्रम आयोजित।

इस अवसर पर मुनि शुद्ध सागर महाराज ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि दिगम्बर साधु वही बन सकता है जो निर्ममत्व भाव को जगाता है। जो अंतरंग और बहिरंग दोनों प्रकार के परिग्रह से रहित होता है वह ही नग्नत्व को धारण करने में समर्थ होता है। उन्होंने कहा कि ज्ञान ध्यान की साधना में रत रहते हुए अपने अठ्ठाईस मुलगुणो का पालन करते है जिसमें से केंशलोच भी एक है। उन्होंने केंशलोच का तात्पर्य बताते हुए कहा कि अपने हाथों से अपने सिर दाढ़ी व मूंछ के बालो को उखाड़ कर फेंक देना यह भी वैराग्य व शरीर के प्रति निर्ममता का अनूठा उदाहरण है।

इस अवसर पर महावीर प्रसाद पराणा, धर्मचंद चंवरिया, महेंद्र संधी, पुनित संधी, विष्णु बोहरा, मनन दत्तवास, शंभु कठमाणा, त्रिलोक पांडया नवरत्न टोंग्या, हेमचंद संधी, शिखरचंद काला, संजय बड़ागांव, त्रिलोक सिरस, नन्दलाल चौधरी, त्रिलोक रजवास, नितिन गिन्दोडी, प्रेमचंद सोगानी, अजीत काला, दिनेश सोगानी, पदमचंद पीपलू, मोहनलाल चंवरिया, अनिल पराणा, नीरज जैन सहित कई लोग मौजूद थे।

यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना क्या है?
PM Vishwakarma Yojana 2023 : पीएम विश्वकर्मा योजना 2023

Raj kaushal yojna : राज कौशल योजना क्या है ?

 

Spread the love
Avatar

Vimal Jola

विमल जौला निवाई शहर के न्यूज़ रिपोर्टर है। जिनका मुख्य उद्देश्य निवाई तहसील के आस पास की सभी खबरों को जन जन तक पहुंचाना एवं जनता को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। अपने आस पास की ख़बरों, लेखों एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें - 8104889200, 9251566935

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *