शारदीय नवरात्रा आज, घर-घर होगी घट स्थापना कंकाली माता मंदिर की हुई विशेष सजावट।

निवाई (न्यूज़ अपना टोंक)-रविवार को घर-घर में नवरात्रा को लेकर घट स्थापना की जाएगी। नवरात्रा को लेकर श्री कंकाली माता मंदिर (Kankali Mata temple)में विशेष तैयारियां की गई हंै। माताजी के मंदिर को भव्य रूप से विद्युत लाईटों से सजाया गया है। मंदिर के पीछे रक्तांचल पर्वत पर भी रंगीनी रोशनी की गई है। इसी प्रकार शहर के बडा बाजार में स्थित चारभुजानाथ मंदिर, बावडी वाले बालाजी, मोरिया वाले बालाजी, भगवान गौरीशंकर महादेव मंदिर, श्री चिंताहरण गणेश मंदिर, कृषि मंडी स्थित भगवान लक्ष्मीनाथ मंदिर, श्री महर्षि गौतम आश्रम 80 फीट रोड, लुहाराधाम बालाजी मंदिर व श्याम मंदिर सहित सभी देव स्थानों को सजाया गया है। रविवार को शुभ मुर्हुत के अनुसार घट स्थापना की जाएगी।
contents
मुनि शुद्ध सागर महाराज के दीक्षा दिवस की पूर्व संध्या पर हुआ भव्य नाटिका का मंचन।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org