जांगिड़ समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन अब 23 की बजाए 27 नवंबर को होगा।

पीपलू (न्यूज़ अपना टोंक)-जांगिड़ समाज (Jangid Samaj) के तृतीय आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर श्री विश्वकर्मा मंदिर में तहसील सभा अध्यक्ष एडवोकेट हनुमानप्रसाद जांगिड रानोली व सम्मेलन अध्यक्ष शंकरलाल जांगिड़ बनवाड़ा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में 23 नवंबर देवउठनी एकादशी को आहूत किए गए तृतीय आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन को 25 नवंबर को होने वाले मतदान के चलते 27 नवंबर को किए जाने का निर्णय लिया गया। जिला मीडिया प्रभारी कृष्णकुमार जांगिड़ ने बताया कि विधानसभा चुनावों को लेकर निर्वाचन विभाग द्वारा पोलिंग पार्टियों को लाने ले जाने को लेकर वाहनों का अधिग्रहण तीन से चार दिन पहले ही किया जाता है।
contents
अन्तरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया।
जिसके चलते (Jangid Samaj) सामूहिक विवाह सम्मेलन में वर-वधू सहित परिजनों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता। इसके चलते सम्मेलन समिति ने सर्वसम्मति से 23 नवंबर की बजाए 27 नवंबर को सम्मेलन किए जाने का निर्णय लिया। वहीं सामूहिक विवाह सम्मेलन कस्बे संदेड़ा मोड़ के यहां पानी की टंकी के सामने स्थित जगन्नाथपुरी कॉलोनी किए जाने का निर्णय किया हैं। इस दौरान सम्मेलन व्यवस्थाओं को लेकर पदाधिकारियों की समितियां बनाए जाने को लेकर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष जगन्नाथ जांगिड झिराणा, केदार, ओमप्रकाश, मोहनलाल गहलोद, मिठ्ठालाल कुरेङी, जगदीश, घनश्याम, महेश, भंवरलाल सहित सभी समाजबंधु मौजूद रहे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org