जैन मुनि एवं श्रावक श्राविकाओं ने किया दशलक्षण 10 दिन के निर्जरा उपवास,चतुर्दशी पर। होगें पूरे

Jain monks and Shravak Shravikas ने किया दशलक्षण 10 दिन के निर्जरा उपवास,इस दौरान साता पूंछने का एंव विनतियों का दौर शुरू हुआ।
निवाई(न्यूज़ अपना टोंक)-सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में जैन मुनि शुद्ध सागर महाराज एवं विधानाचार्य पण्डित सुरेश कुमार शास्त्री के सानिध्य में जैन मुनि शुद्ध सागर महाराज एवं श्रावक श्राविकाएं पुनित संघी, हितेश छाबड़ा पदमचंद जैन एवं शिमला जैन रश्मि जैन सहित कई Jain monks and Shravak Shravikas ने 10 दिन के दशलक्षण पर्व में निर्जरा उपवास किए। जैन समाज के प्रवक्ता विमल जौंला ने बताया कि मंगलवार को सभी तपस्वियों ने निर्जरा 8 उपवास पूरे किए। इस दौरान साता पूंछने का एंव विनतियों का दौर शुरू हुआ जिसमें महिलाओं ने तपस्वियों के यहां शांतिनाथ भवन में विनतियों में भजन कीर्तन एवं भक्ति नृत्य की प्रस्तुतियां दी।
contents
इस दौरान पण्डित सुरेश कुमार शास्त्री ने श्रद्धालुओं को कहा कि यह उपवास जन्म-जन्म के बंधे हुए कर्म का क्षय करके अपने जीवन को सार्थक बनाने के लिए मोक्ष मार्ग पर चलने का प्रयास है। हमें अपने जीवन में इस तरह की भक्ति आराधना करनी चाहिए। शुद्ध सागर महाराज ने अपने आत्म कल्याण के लिए 10 दिन का उपवास किया। निवाई शहर में अनेक बालक बालिकाओं ने 3दिन के रत्नत्रय के तेला भी धारण किया गया है। इस दौरान सभी तपस्वियों ने कल्पद्रुम महामण्डल विधान की आराधना की।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org